ज़िन्दगी गुलज़ार है
17
अप्रैल कशफ़
आज
मैंने अपनी ज़िन्दगी की सबसे ख़ूबसूरत खबर सुनी है. आज डॉक्टर ने मुझे मेरे
प्रेग्नेंट होने की खबर सुनाई थी और अभी तक मैं अपनी कैफ़ियत को समझ नहीं पा रही
हूँ. किस कदर अजीब बात है कि चंद माह बाद मेरे बाजू में एक बच्चा होगा, जो सिर्फ़ मेरा होगा, जो मेरी हर तकलीफ़ महसूस करेगा.
उसके और मेरे दरमियां एक रिश्ता होगा, जो कभी खत्म नहीं
होगा. मैंने अभी ज़ारून को यह खबर नहीं सुनाई. पता नहीं उसका रद्द-ओ-अमल क्या होगा.
मुझे यकीन है कि वह भी मेरी तरह बहुत ख़ुश होगा, क्योंकि उसे
भी तसल्ली हो जाएगी कि मैं किसी और के लिए उसे छोड़कर नहीं जाऊंगी. हम दोनों का
ताल्लुक अब पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगा. अब हमारे घर की एक ऐसा फ़र्द (शख्स,व्यक्ति) आने वाला है, जो हमारी तन्हाई को दूर कर
देगा।
Radhika
09-Mar-2023 04:18 PM
Nice
Reply
Alka jain
09-Mar-2023 04:05 PM
बेहतरीन
Reply